ऑइली खाना खाने बाद अगर तेज गर्म पानी पिएं तो शरीर में फैट नहीं जमता.
सुबह अगर 2 ग्लास गुनगुना पानी खाली पेट पिएं तो पेट अच्छा से साफ होता है, कब्ज नहीं रहती.
अगर लगातार गर्म पानी पिएं तो बैली फैट कम होगा, बॉडी डीटॉक्सीफाई और बॉडी हाइड्रेटेट रहती है
गर्म या गुनगुने पानी से नहाएं तो थकान दूर होती है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक से होता है.
गुनगुने पानी से मुंह धोएं तो चेहरा क्लीन होगा. पोर्स खुलेंगे, आंखों की सूजन दूर होगी.
गुनगुना पानी मेकअप रिमूव करने में मदद करता है. क्रीम या हल्की मेकअप लेयर को अच्छे से क्लीन करता है.
बस थोड़ा सा शैम्पू और बेकिंग सोड़ा गर्म पानी में मिलाएं और इसमें पैर रखें. पेडीक्योर वाला फील आएगा.
गुनगुने पानी से हेडवॉश करें. स्कैल्प क्लीन होगा और बालों को स्टीम मिलेगी.
गर्म पानी के 10 हैरान करने वाले फायदे ऑइली खाना खाने बाद अगर तेज गर्म पानी पिएं तो शरीर में फैट नहीं जमता. कुछ खाने के बाद अगर गुनगुना पानी पिएं तो पाचन क्रिया तेज होती है और एसिडिटी की परेशानी दूर होती है. सुबह अगर 2 ग्लास गुनगुना पानी खाली पेट पिएं तो पेट अच्छा से साफ होता है, कब्ज नहीं रहती. अगर लगातार गर्म पानी पिएं तो बैली फैट कम होगा, बॉडी डीटॉक्सीफाई और बॉडी हाइड्रेटेट रहती है गर्म या गुनगुने पानी से नहाएं तो थकान दूर होती है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक से होता है. गुनगुने पानी से मुंह धोएं तो चेहरा क्लीन होगा. पोर्स खुलेंगे ौर आंखों की सूजन दूर होगी. गुनगुना पानी मेकअप रिमूव करने में मदद करता है. क्रीम या हल्की मेकअप लेयर को अच्छे से क्लीन करता है. बस थोड़ा सा शैम्पू और बेकिंग सोड़ा गर्म पानी में मिलाएं और इसमें पैर रखें. पेडीक्योर वाला फील आएगा. गुनगुने पानी से हेडवॉश करें. स्कैल्प क्लीन होगा और बालों को स्टीम मिलेगी. यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.)