डायबिटीज में भी मन भरकर खाएं ये प्रसिद राजस्थानी मिठाई ! इस तरह से बनायें

Zee News Desk
Sep 28, 2023

डायबिटीज की समस्या में हमे अक्सर कुछ मीठा खाने का मन करता है कई बार हम अपने मन को मार लेते है

Benefits of kalakand

आपने कलाकंद के बारें में तो सुना ही होगा आज यह हम आपको कलाकंद के फायदे के बारें में बताएँगे जिसे आप आसानी से शुगर की समस्या में खा सकते है

कुछ भारतीय मिठाईया ऐसी भी है जिन्हे शुगर की समस्या में खाया जा सकता है

क्या है कलाकंद

ये एक दूध से बनने वाली मिठाई है , ये बहुत सॉफ्ट और टेस्टी होती है ये ज्यादातर राजस्थान में बनाई जाती है ,

कलाकंद भारत में बहुत पसंद किया जाता है इसको कई जगह मिल्क केक भी कहते है साथ ही कुछ शहरों में मिश्री मावा के नाम से भी जाना जाता है

चलिए जानते है डायबिटीज की समस्या में किस तरह से कलाकंद का सेवन किया जा सकता है

कई मिठाइयां है स्वस्थ को नुकसान देती है , लेकिन कलाकंद कहने से हमें कई फायदे मिलते है क्योकि ये दूध ,मलाई , और इलाइची के साथ बनाया जाता है अगर आप शुगर के मरीज है तो आप इसमें शुगर फ्री डालकर भी बना सकते है.

अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तो आप इसमें गुड़ भी डाल सकते है जिससे आप आसानी से शुगर होने पर भी खा सकते है

VIEW ALL

Read Next Story