पुराने समय से ही सांप की केंचुली से कई बीमारियों का इलाज लिया जाता था , लेकिन इससे कई टोटके भी किये जाते है
सांप की केंचुली का इस्तेमाल स्किन के लिए दवाई बनाने के लिए और कई नुस्खों में भी किया जाता है
चलिए जानते है , इसका इस्तेमाल हम घर में किस प्रकार कर सकते है साथ इससे जुडी कुछ खास बातों के बारें में भी
सांप के बारें में तो हम सभी जानते है , ये बहुत ज्यादा ज़हरीला जीव होता है लेकिन क्या आपको पता है ये जीव बहुत गुणकारी भी होता है
सांप जीवित रहकर भी अपनी स्किन यानि केंचुली को छोड़ देता है साथ ही इसकी ये स्किन कई प्रकार की दवा और आयुर्वेदिक गतिविधियों में इस्तेमाल की जाती है
कई जगहों पर इसकी स्किन को दवा के रूप में खाया भी जाता है , इसे अपने घर में रखने से धन लाभ होता है
सांप की केंचुली को घर में रखना बेहद सुबह माना जाता है इतना ही नहीं इसको घर में रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा भी होती है , लेकिन केंचुली खंडित नहीं होनी चाहिए
मध्य्प्रदेश के कुछ खास जनजातियों में इन केंचलीयों का उपयोग दवा के रूप में किया जाता है उनका मानना है की इससे जीवन शक्ति और सेहत में सुधार होता है