ये 10 लक्षण बताते हैं कि घर में पितृ दोष है या नहीं

Pranjali Mishra
Sep 28, 2023

पितृ दोष क्या है

मान्यता है कि घर की कुछ घटनाओं से पितृ दोष के होने का पता चल सकता है.

पितृ दोष का पता कैसे चलता है

आइये जानते हैं पितरों के रुष्ट होने के कुछ असामान्‍य लक्षण

पितृ दोष लक्षण

घर में हर समय बदबू या दुर्गंध आना.

पितृ दोष लक्षण

किसी भी शुभ कार्य में अड़चन आना

पितृ दोष लक्षण

संपन्नता होते हुए भी घर और जीवन में हमेशा तनाव और कलह रहना.

पितृ दोष लक्षण

पूर्वजों का बार बार सपने में आना.

पितृ दोष लक्षण

संतान प्राप्ति ना होना.

पितृ दोष लक्षण

बरकत ना होना.

पितृ दोष लक्षण

परिश्रम के अनुसार फल न मिलना.

पितृ दोष लक्षण

विवाह या वैवाहिक जीवन में समस्याएं होना.

पितृ दोष लक्षण

गर्भपात या गर्भधारण में बहुत ज्यादा समस्या.

पितृ दोष लक्षण

परिवार में हमेशा किसी ना किसी का बीमार रहना.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story