मान्यता है कि घर की कुछ घटनाओं से पितृ दोष के होने का पता चल सकता है.
आइये जानते हैं पितरों के रुष्ट होने के कुछ असामान्य लक्षण
घर में हर समय बदबू या दुर्गंध आना.
किसी भी शुभ कार्य में अड़चन आना
संपन्नता होते हुए भी घर और जीवन में हमेशा तनाव और कलह रहना.
पूर्वजों का बार बार सपने में आना.
संतान प्राप्ति ना होना.
बरकत ना होना.
परिश्रम के अनुसार फल न मिलना.
विवाह या वैवाहिक जीवन में समस्याएं होना.
गर्भपात या गर्भधारण में बहुत ज्यादा समस्या.
परिवार में हमेशा किसी ना किसी का बीमार रहना.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.