100 टोटकों के बराबर होती है सांप की केंचुली ! जानें घर में रखने से दूर होंगी कौन सी 4 समस्याएं

Zee News Desk
Sep 28, 2023

Benefits of snake skin

पुराने समय से ही सांप की केंचुली से कई बीमारियों का इलाज लिया जाता था , लेकिन इससे कई टोटके भी किये जाते है

Saanp ki kenchuli ke fayade

सांप की केंचुली का इस्तेमाल स्किन के लिए दवाई बनाने के लिए और कई नुस्खों में भी किया जाता है

चलिए जानते है , इसका इस्तेमाल हम घर में किस प्रकार कर सकते है साथ इससे जुडी कुछ खास बातों के बारें में भी

सांप के बारें में तो हम सभी जानते है , ये बहुत ज्यादा ज़हरीला जीव होता है लेकिन क्या आपको पता है ये जीव बहुत गुणकारी भी होता है

सांप जीवित रहकर भी अपनी स्किन यानि केंचुली को छोड़ देता है साथ ही इसकी ये स्किन कई प्रकार की दवा और आयुर्वेदिक गतिविधियों में इस्तेमाल की जाती है

कई जगहों पर इसकी स्किन को दवा के रूप में खाया भी जाता है , इसे अपने घर में रखने से धन लाभ होता है

सांप की केंचुली को घर में रखना बेहद सुबह माना जाता है इतना ही नहीं इसको घर में रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा भी होती है , लेकिन केंचुली खंडित नहीं होनी चाहिए

आयुर्वेदिक गुण

मध्य्प्रदेश के कुछ खास जनजातियों में इन केंचलीयों का उपयोग दवा के रूप में किया जाता है उनका मानना है की इससे जीवन शक्ति और सेहत में सुधार होता है

VIEW ALL

Read Next Story