चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. यूं तो लखनऊ और इसके नजदीक घूमने-फिरने की कई जगह मौजूद हैं.
ऐसे में अगर आप भी ठंडी जगहों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां घूमने का आप प्लान कर सकते हैं.
इन जगहों पर घूमकर आपका दिल खुश हो जाएगा. चलिए आइए जानते हैं लखनऊ के नजदीक हिल स्टेशनों के बारे में.
लखनऊ से महज 230 KM दूर स्थित चित्रकूट की गिनती यूपी के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में होती है.
यहां आप चित्रकूट वाटरफॉल, कामगगिरी मंदिर, स्फटिक शिला, हनुमान धारा, रामघाट और गुप्त गोदावरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
लखनऊ से खूबसूरत पहाड़ियों पर बसे शहर चंपावत की दूरी 286 KM है. यहां आप ऐताहिस धरोहरों का दीदार करने के साथ ही एडवेंचर और बाइकिंग जैसे स्पोर्ट्स को एन्जॉय कर सकते हैं.
आप भीमताल भी घूमने की बेस्ट जगह है. लखनऊ से यहां की दूरी करीब 375 किलोमीटर है. भीमताल झील, विक्टोरिया बांध, नलदमयंती ताल और हिडिंबा पर्वत घूम सकते हैं.
मुक्तेश्वर खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यहां मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, मुक्तेश्वर धाम मंदिर के दर्शन के साथ चौली की जाली में हाईकिंग एडवेंचर का मजा ले सकते हैं.
अल्मोड़ा के नजदीक िबनसर हिल स्टेशन ग्रीनरी के लिए भी फेमस है. यहां के घास के मैदान और बर्फ से लदी चोटियां आपका मन मोह लेंगी.