फलों के राजा आम का सीजन भी शुरू हो चुका है. आम का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.
उत्तर प्रदेश में आम की कई किस्म पाई जाती हैं. जिनके रसीले स्वाद का लोग बड़े चाव से आनंद लेते हैं.
दशहरी आम के बारे में आपने भी सुना होगा, आपने इसका स्वाद भी जरूर चखा होगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं दशहरी आम कहां से निकला है, अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं.
दशहरी आम यूपी की राजधानी लखनऊ के दशहरी गांव से निकला है. यहां आम की खेती खूब मशहूर है.
दशहरी गांव लखनऊ के काकोरी के पास है. यहां से दशहरी आम की सप्लाई देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है.
यहां दशहरी मदर प्लांट है, जो करीब 200 साल पुराना है. इसे दशहरी आम की किस्म के पेड़ों का सोर्स माना जाता है.
दशहरी गांव का नाम दशहरी आम की किस्म पर ही रखा गया है.
यहां के आम देशभर में ही नहीं बल्कि मलेशिया, फिलीपींस और अन्य देशों में भी निर्यात किए जाते हैं.