यूपी का वो गांव, जहां से 200 साल पहले निकला दशहरी आम

Shailjakant Mishra
May 21, 2024

आम का सीजन

फलों के राजा आम का सीजन भी शुरू हो चुका है. आम का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.

यूपी आम की किस्म

उत्तर प्रदेश में आम की कई किस्म पाई जाती हैं. जिनके रसीले स्वाद का लोग बड़े चाव से आनंद लेते हैं.

दशहरी आम

दशहरी आम के बारे में आपने भी सुना होगा, आपने इसका स्वाद भी जरूर चखा होगा.

कहां से आया दशहरी आम

लेकिन क्या आप जानते हैं दशहरी आम कहां से निकला है, अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं.

लखनऊ

दशहरी आम यूपी की राजधानी लखनऊ के दशहरी गांव से निकला है. यहां आम की खेती खूब मशहूर है.

देश-विदेश आम की सप्लाई

दशहरी गांव लखनऊ के काकोरी के पास है. यहां से दशहरी आम की सप्लाई देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है.

200 साल पुराना पेड़

यहां दशहरी मदर प्लांट है, जो करीब 200 साल पुराना है. इसे दशहरी आम की किस्म के पेड़ों का सोर्स माना जाता है.

गांव का नाम

दशहरी गांव का नाम दशहरी आम की किस्म पर ही रखा गया है.

कई देशों में सप्लाई

यहां के आम देशभर में ही नहीं बल्कि मलेशिया, फिलीपींस और अन्य देशों में भी निर्यात किए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story