आचार्य चाणक्य के मुताबिक, दुश्मनों को हराने का रास्ता सिर्फ लड़ाई-झगड़े से ही नहीं निकलता.
अगर दुश्मन को हराना है तो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें. आचार्य चाणक्य की सीख इसमें मददगार हो सकती है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, व्यक्ति अपना थोड़ा-सा दिमाग लगाकर ही दुश्मन के दांत खट्टे कर सकता है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, अगर दुश्मन को हराना है तो उसे लोभ के माया जाल में फंसा देना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, दुश्मन को लोभ के माया जाल में डालकर आसानी से उसे लक्ष्य से भटकाया जा सकता है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, शत्रु को किसी भी लोभ में डालकर उसे लक्ष्य से भटका सकते हैं.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, अगर मनुष्य लोभ में आ जाता है तो वह निर्बल हो जाता है. उसे गलत चीज भी सही नजर आती है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जब व्यक्ति लोभ में आता है तो उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और उसे दुश्मन भी दोस्त लगता है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, लालच में आकर इंसान अपने दुश्मन का भी फायदा कराने लगता है. वह फिर कभी उसे हराने का लक्ष्य नहीं रखता.
यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/ चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.