रामपुर से बस 3 घंटे की दूरी पर 'भारत का स्विट्जरलैंड', हिल स्टेशन पर भीड़ भी नहीं

Pradeep Kumar Raghav
Aug 27, 2024

पंगोट गांव

नैनीताल का पंगोट गांव झीलों, वाइल्ड लाइफ, ट्रैकिंग और आध्यात्म के अनुभव का कंप्लीट पैकेज है. इसे 'भारत का स्वीट्जरलैंड' भी कहा जाता है.

पंगोट का मुख्य आकर्षण

किलबरी पक्षी अभयारण्य यहां का मुख्य आकर्षण है इसमें 580 से अधिक प्रजातियों के पक्षी आते हैं जिन्हें देख कोई भी मोहित हो जाता है.

पंगोट में हैं दुर्लभ जानवर

इस क्षेत्र में तेंदुए, हिरण और सांभर के अलावा हिमालयी प्रजातियों जैसे लैमरजियर, हिमालयन ग्रिफन, और ब्लू-विंग्ड मिनाला देखे जा सकते हैं.

सनसेट का खूबसूरत नजारा

पंगोट का सनसेट यहां का मुख्य आकर्षण है इसकी खूबसूरती को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं.

नैनीताल झील

नैनीताल का गहना माने जाने वाली नैनीताल झील पंगोट के करीब ही है. यह नौका विहार के लिए बहुत लोकप्रिय है.

नैनी पीक

नैना पीक ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए सबसे अच्छी जगह है. यहां से हिमालय के दृश्य बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं.

गुआनो हिल्स

अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो नैनीताल क्षेत्र की सैर में गुआनो हिल्स जरूर जाएं. यहां पंगोट गांव बहुत ही सुंदर दिखता है.

नैना देवी और कैंची धाम

नैना देवी मंदिर और कैंची धाम जैसे धार्मिक स्थल भी पंगोट के निकट स्थित हैं, यहां आकर अलग ही आध्यात्मिक शांति का अनुभव होता है.

DISCLAIMER

लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. इसमें दिखाई गई तस्वीरों के काल्पनिक चित्रण का ZEE UP/UK हूबहू या समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story