भदोही में 80 करोड़ से बनेगा नोएडा जैसा शानदार शॉपिंग मॉल

Pradeep Kumar Raghav
Aug 27, 2024

भदोही में नोएडा जैसा शॉपिंग मॉल

भदोही-वाराणसी मार्ग के अभयनपुर (भिखारीपुर) में एक शानदार शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जाने वाला है जो नोएडा के बड़े मॉल जैसा होगा.

मॉल की लागत

भदोही-वाराणसी मार्ग के अभयनपुर में बनने वाले इस मॉल के निर्माण पर लगभग 70 से 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मॉल में क्या-क्या होगा

मॉल में 40 दुकानें होंगी और सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा के लिए चहारदीवारी और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे.

डिजाइन और डीपीआर

शॉपिंग मॉल का डिजाइन लगभग फाइनल हो चुकी है और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है.

रोजगार का साधन

यह मॉल न सिर्फ नगर पालिका के लिए आय का स्रोत बनेगा बल्कि आसपास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा.

शासन के निर्देश

नगरीय निकायों में आय के स्रोत बनाने के लिए शासन ने पहले ही निर्देश जारी किए हैं, इसके लिए निकायों में मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण किया गया.

अतिक्रमण मुक्त भूमि

राजस्व विभाग 23 अप्रैल को ही अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस जमीन पर मॉल बनाने के लिए नगर पालिका को सौंप चुका है.

मॉल के प्लान को हरी झंडी

भदोही नगर पालिका परिषद ने इस योजना को तैयार कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे हरी झंडी मिल चुकी है.

निवेश और संचालन

यदि किसी संस्था या पार्टी ने रुचि दिखाई तो निर्माण का कार्य सौंपा जाएगा, अन्यथा पालिका प्रशासन स्वयं धन की व्यवस्था कर निर्माण कार्य शुरू करेगा.

Disclaimer

लेख में दी गई तस्वीरें काल्पनिक हैं. ZEE UP/UK इनके हूबहू और समान होने का दावा नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story