भदोही-वाराणसी मार्ग के अभयनपुर (भिखारीपुर) में एक शानदार शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जाने वाला है जो नोएडा के बड़े मॉल जैसा होगा.
भदोही-वाराणसी मार्ग के अभयनपुर में बनने वाले इस मॉल के निर्माण पर लगभग 70 से 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मॉल में 40 दुकानें होंगी और सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा के लिए चहारदीवारी और सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे.
शॉपिंग मॉल का डिजाइन लगभग फाइनल हो चुकी है और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है.
यह मॉल न सिर्फ नगर पालिका के लिए आय का स्रोत बनेगा बल्कि आसपास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा.
नगरीय निकायों में आय के स्रोत बनाने के लिए शासन ने पहले ही निर्देश जारी किए हैं, इसके लिए निकायों में मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण किया गया.
राजस्व विभाग 23 अप्रैल को ही अतिक्रमण मुक्त कराई गई इस जमीन पर मॉल बनाने के लिए नगर पालिका को सौंप चुका है.
भदोही नगर पालिका परिषद ने इस योजना को तैयार कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे हरी झंडी मिल चुकी है.
यदि किसी संस्था या पार्टी ने रुचि दिखाई तो निर्माण का कार्य सौंपा जाएगा, अन्यथा पालिका प्रशासन स्वयं धन की व्यवस्था कर निर्माण कार्य शुरू करेगा.
लेख में दी गई तस्वीरें काल्पनिक हैं. ZEE UP/UK इनके हूबहू और समान होने का दावा नहीं करता.