यूपी में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल गए हैं. लखनऊ मंडल के आठ स्टेशनों का नाम बदलकर संतों और स्वतंत्रता सेनानियों, स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखा गया.
कासिमपुर हाल्ट अब जायस सिटी के नाम से जाना जाएगा.
जायस स्टेशन के नाम में भी बदलाव किया गया है, अब यह गुरु गोरखनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा.
मिसरौली रेलवे स्टेशन का नया नाम मां कालिकन धाम होगा.
वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान के नाम से जाना जाएगा.
फुरसतगंज को अब तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा.
बनी रेलवे स्टेशन को स्वामी परमहंस के नाम से जाना जाएगा.
निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी के नाम पर रखा गया है.
अकबरगंज स्टेशन का नया नाम मां अहोरवा भवानी धाम होगा.