शादी के बाद जाना है हनीमून, यूपी में ही मिलेगा मुंबई-गोवा और मनाली का मजा

Preeti Chauhan
Nov 07, 2024

यूपी में गोवा जैसा मजा

अगर किसी से पूछा जाए की आपको किसी बीच के किनारे घूमने का मौका मिल जाए तो आप कहां जाना पसंद करेंगे तो जबाव हो सकता है केरल, तमिलनाडु या गोवा.

सोच तो रहे होंगे?

हम यह कहें कि आपको भी गोवा जैसा मजा य़ूपी में मिलेगा तो आप सोचेंगे तो जरूर. जी हां, उत्तर प्रदेश एक ऐसा बीच है, जहां एक बार घूमने के बाद आप दोबारा जाना चाहेंगे.

जानें कहां है?

आज हम जिस बीच की बात करने वाले हैं, उसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. आइए जानते हैं कि हम कहां की बात कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश का एकमात्र बीच

उत्तर प्रदेश का एकमात्र बीच का नाम चूका बीच है. चूका बीच उत्तर प्रदेश के किसी अन्य शहर में नहीं बल्कि, पीलीभीत शहर के बाहरी इलाके में स्थित है. यह खूबसूरत बीच बरेली से लगभग एक घंटे की दूरी पर मौजूद है.

पीलीभीत में है ये बीच

यह खूबसूरत बीच भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाहरी इलाके में स्थित है.

आते हैं सैलानी

भारत-नेपाल की सीमा पर मौजूद होने के चलते यहां सिर्फ भारत से नहीं नहीं, बल्कि नेपाल से भी पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं. मानसून में चूका बीच के किनारे पर्यटकों की भीड़ रहती हैं. इसे प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है.

हनीमून के लिए बेस्ट

चूका बीच पर कपल्स अक्सर हनीमून मनाने के लिए जाते हैं. कपल्स के लिए ये जगह किसी गोवा से कम नहीं है. यहां बनी झील की चौड़ाई करीबन ढाई और लंबाई 17 किमी है.

चारों ओर शांति

इस जगह पर इतनी शांति है कि पानी की कल-कल आवाज लोगों के कानों को बेहद सुकून पहुंचाती है. किनारों पर समंदर के बीच दिखता रेत का मैदान लोगों को बेहद आकर्षित करता है

यहां कराएं बुकिंग

अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशियल वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ पर जा बुकिंग कर सकते हैं.

चूका बीच में क्या है देखने लायक

चूका बीच पर नेपाल से आ रही शारदा नहर यहां आकर मिलती है. यह प्रकृति के काफी करीब है, इसलिए प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है. यहां का मौसम भी हर समय सुहावना होता है, इसलिए इसे बेस्ट पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है.

कब जाएं चूका बीच?

चूका बीच जानें के लिए नवंबर से जून तक का समय सबसे सही है.

चूका बीच कैसे पहुंचें?

चूका बीच को एक्सप्लोर करने के लिए आप देश के किसी भी शहर से आसानी से पहुंच सकते हैं.आप दिल्ली, मुंबई कोलकता आदि शहरों से पीलीभीत या बरेली के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story