देश की इकलौती ट्रेन, गुजरते ही शताब्दी-राजधानी क्या वंदे भारत भी रुक जाए

Shailjakant Mishra
Nov 07, 2024

पैसेंजर ट्रेन

ट्रेन से आपने भी सफर किया होगा. वरीयता के हिसाब से पैसेंजर ट्रेन का नंबर सबसे नीचे आता है.

लंबा सफर

पैसेंजर ट्रेन को रोककर दूसरी ट्रेनों को क्रासिंग दे दी जाती है. इसीलिए पैसेंजर ट्रेन का सफर लंबा होता है.

प्रीमियम ट्रेन

लेकिन वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें बिना कहीं रुके सीधे धड़धड़ाती हुई गुजर जाती हैं.

ARME ट्रेन

दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण ट्रेन, ट्रेन हादसों के दौरान दुर्घटना स्‍थल पर चिकित्‍सा सहायता पहुंचाने के लिए चलाई जाती है.

रोक दी जाती हैं ट्रेनें

वंदे भारत, राजधानी शताब्दी जैसी ट्रेनें भी इस ट्रेन को गुजारने के लिए रोक दी जाएंगी.

राष्ट्रपति ट्रेन

वहीं अगर राष्ट्रपति यात्रा की यात्रा के लिए चलने वाली ट्रेन को वरीयता दी जाती है.

हवाई यात्रा का विकल्प

हालांकि महामहिम अब ज्यादातर हवाई यात्रा ज्यादा करते हैं. इसलिए ऐसी ट्रेन का संचालन न के बराबर ही होता है.

इन ट्रेनों को तवज्जो

आम दिनों में वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों को तवज्जो दी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story