लखनऊ के 7 सबसे महंगे स्कूल, फीस में ही चली जाएगी महीने भर की सैलरी

Padma Shree Shubham
Nov 07, 2024

महंगे स्कूलों के नाम

लखनऊ के 7 सबसे महंगे स्कूलों के नाम आइए जानें. जहां पर आप अपने बच्चों को एडमिशन दिला सकते हैं.

लखनऊ पब्लिक स्कूल

ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो इस स्कूल की फीस 46200 रुपये से लेकर 99000 रुपये सालाना है।

एम आर जयपुरिया

ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो एम आर जयपुरिया स्कूल का एडमिशन फीस 30 हजार रुपये है और ट्यूशन फीस 21,310 रुपये से लेकर 38, 940 रुपये तिमाही लगता है.

एमिटी इंटरनेशनल

ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो 79,240 रुपये से 97,800 रुपये तक एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की सालाना ट्यूशन फीस है.

जीडी गोयनका

ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो जीडी गोयनका स्कूल की एडमिशन फीस 40 हजार रुपये है. जबकि 13,500 रुपये से लेकर 41,200 रुपये तिमाही ट्यूशन फीस देनी होती है.

द मिलेनियम स्कूल

ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो द मिलेनियम स्कूल की एडमिशन फीस 48 हजार रुपये है और फीस 7584 रुपये से लेकर 9437 रुपये मासिक ट्यूशन है.

ला मार्टिनियर

ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो ला मार्टिनियर स्कूल की नर्सरी की एडमिशन फीस 50, 000 रुपये है और 90, 600 रुपये सालाना ट्यूशन फीस है.

सेंट फ्रांसिस

ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो सेंट फ्रांसिस स्कूल की तिमाही फीस 12,426 रुपये से लेकर 20, 400 रुपये है.

डिस्क्लेमर

महंगे स्कूलों के बारे में ये जानकारी अलग अलग स्त्रोतों से उठाई गई है. इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story