कील-मुंहासे के साथ -साथ इन रोंगो का करे खात्मा, इस फल के छिलके में छुपा है इलाज

Zee News Desk
Oct 01, 2023

मौसमी जिसे मीठे नींबू के नाम से भी जाना जाता है, आप सब ने खाया होगा

पर क्या आप जानते है की मौसमी के छिलके में गहरा राज छुपा हुआ है

मौसमी का छिलका काफी रोगो को जड़ से खत्म करने में मददगार है

आइए जानते है मौसमी के छिलके के लाभ और उपयोग

दांतो के दर्द में

मौसमी के छिलको को पीसे और उसे पेस्ट में बदले फिर दांत में जहां दर्द है वहां लगाए

प्यास लगने की समस्या

इसके सूखे हुए छिलको का चूर्ण बनाकर उसका नियमित सेवन करने से प्यास लगने की समस्या का निवारण हो जाएगा

कील-मुंहासे

छिलको के चूर्ण में मुल्तानी मिट्टी, हरिद्रा चूर्ण, 1-2 बूंद नींबू के रस को अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए

बवासीर से मुक्ति

छिलको के बारीक़ चूर्ण को घी के साथ बराबर मात्रा में मिलाए और इस मिश्रण को प्रतिदिन 1-1 चम्मच तीन बार ले

मक्खी तथा मच्छरो को भगाने में

छिलको के बारीक़ चूर्ण को जलते हुए कोयले में डालकर कमरे में धूंआ करने से मक्खी तथा मच्छर भाग जाते है

VIEW ALL

Read Next Story