मानसून में घूमने की ये हैं जगह बेस्ट, मिर्जापुर से चित्रकूट तक शानदार नजारे

Shailjakant Mishra
Jul 29, 2024

यूपी घूमने की जगह

यूपी में झमाझम बारिश जारी है. क्या आप भी इस सुहावने मौसम का भरपूर मजा उठाना चाहते हैं.

मॉनसून में कहां घूमें

अगर हां तो आज हम आपको यूपी की ऐसी ही शानदार जगहों के बारे में बताएंगे, जो आपका मन मोह लेंगी.

टूरिस्ट प्लेस

मॉनसून में इन जगहों का मौसम और भी खुशनुमा हो जाता है. आइए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन से प्लेस शामिल हैं.

आगरा

मानसून में आगरा ट्रिप का मजा डबल हो सकता है. ताज की खूबसूरती के साथ अंगूरी बाग, आगरा किला जैसी जगहों को विजिट कर सकते हैं.

कुशीनगर

मानसून में प्राचीनतम शहरों में से एक कुशीनगर भी घूम सकते हैं. बौद्ध मंदिर का दीदार करने दुनियाभर से सैलानी आते हैं.

वाराणसी

मानसून के सीजन में गंगा किनारे का दृश्य और भी सुंदर दिखाई देता है. आप नाव से सैर का लुत्फ ले सकते हैं.

सोनभद्र

सोनभद्र का नाम टॉप टूरिस्ट में शुमार रहता है. मॉनसून में भी आप यहां अगोरी किला, धंधरौल बांध, रेणुकेश्वर महा मंदिर घूमने जा सकते हैं.

चित्रकूट

मानसून सीजन में आप चित्रकूट विजिट कर सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ बरसात में आपका मन मोह लेंगे.

प्रयागराज

प्रयागराज की गिनती पवित्र स्थानों में होती है. यहां सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का नजारा देखने लायक बनता है.

मिर्जापुर

मिर्जापुर में भी घूमने के ढेरों ऑप्शन हैं. मां विध्यवासिनी मंदिर से लेकर चुनार किला और वॉटरफाल आपना मन मोह लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story