बिजनौर में घूमने की ये बेजोड़ जगहें, महाभारत युद्ध रोकने का आखिरी प्रयास यहीं हुआ

Rahul Mishra
Jul 29, 2024

उत्तर प्रदेश का जिला बिजनौर गंगा किनारे बसा हआ है. घूमने के लिहाज से बिजनौर काफी फेमस जगह है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो बिजनौर के इन जगहों पर जाना ना भूले.

इंदिरा पार्क

वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो इंदिरा पार्क बेस्ट जगह है. यहां आपको हरेभरे पेड़-पौधे काफी पंसद आएंगे. पार्क में बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था बनाई गई है.

विदुर कूटी आश्रम

विदुर कूटी आश्रम बिजनौर के दारानगरगंज में स्थित है. हिंदू धर्म के मुताबिक महाभारत काल में जब महात्मा विदुर ने युद्ध टालने के लिए महाराज धृतराज को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह पुत्र मोह में उनकी बात को अनसुना कर दिया था.

नजीबाबाद सुल्तान किला

बिजनौर के नजीबाबाद में शहर के नवाब नजीब उद दौल ने इस किले का निर्माण करवाया था. वहीं 19वीं सदी में इस किले को सुल्तान डाकू के नाम से जाना जाता था.

आमनगढ़ फॉरेस्ट रेंज

बिजनौर का आमनगढ़ फॉरेस्ट रेंज बहुत खास है. यहां कई तरह के वन्य जीव देखने के मिलते है. खास तौर पर इस रेंज में बाघ, हाथी, लकड़बग्घे रहते है.

बेस्ट सेल्फी प्वाइंट

आनमगढ़ फॉरेस्ट रेंज पहले कार्बेट नेशनल पार्क का हिस्सा था लेकिन फिर बाद में ये बिजनौर में शामिल हो गया. ये रेंज सेल्फी प्वाइंट के लिए खास है.

शुगर मिल इंडस्ट्री

बिजनौर चीनी का बहुत बड़ा उत्पादन वाला क्षेत्र है. यहां पर शुगर मिल, धामपुर शुगर मिल, अफजलगढ़ शुगर मिल, चांदपुर शुगर मिल के अलावा और भी मिल है.

गंगा बैराज

गंगा बैराज बिजनौर से 11 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है. गंगा बैराज के पानी को नहरों से डिवाइड करके किसान सिंचाई में इस्तेमाल करते है.

कई अनेक नाम

गंगा बैराज को 1984 में बनाया गया था. इसकी लंबाई लगभग 700 मीटर है. इस पुल को मत गंगा बैराज पुल, चौधरी चरण सिंह बैराज पुल और बिजनौर बैराज पुल के नामों से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story