यूपी-एमपी के बॉर्डर का ये शहर पर्यटकों की पहली पसंद, मंदिर-महल और किलों का इलाका

Zee News Desk
Oct 17, 2023

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर वसा ये शहर जितना पौराणिक है उतना ही एतिहासिक भी है.

महलों, मंदिरों और किलों

ओरछा की धरती पर महलों, मंदिरों और किलों के साथ कल-कल बहती वैतरणी नदी या बेतवा नदी के लिए भी फेमस है.

राजा राम मंदिर

ओरछा दुनिया का एकमात्र ऐसा शहर है जहां भगवान राम को राजा माना जाता है. इस क्षेत्र के निवीसी भगवान राम को अपना राजा मानते है. इस मंदिर का सबंध अयोध्या से बताया जाता है.

ओरछा किला

सदियों बाद भी यह किला राजा छत्रसाल और उनकी बेटी मस्तानी बाई की याद दिला रहा है.

जहांगीर महल

जहांगीर महल में बुंदेलखंड की वास्तुकला का प्रदर्शन आप देख सकते है. जहांगीर महल बुंदेलखंड का सबसे प्रसिध्द जगहों में से एक है

शीश महल

इस महल का आर्किटेक्‍चर देखने लायक है। महल के आस-पास परसी शांति यहां आनेवाले लोगों का मन मोह लेती है.

छतरियां

बेतवा नदी के किनारे कंचन घाट पर कई छतरियां बनी हुई हैं, जो बुंदेलखंड के शासकों के वैभव की निशानी हैं और यहां के इतिहास की कहानियां सुनाती हैं.

ओरछा वन्यजीव अभयारण्य

1994 में स्थापित ओरछा वन्यजीव अभयारण्य मध्य प्रदेश के श्रेष्ठ अभयारण्यों में से एक है, जो कि बेतवा नदी के किनारे स्थित है.

लक्ष्मी नारायण मंदिर

यह मंदिर देवी लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है लेकिन इसकी खास बात तो ये है कि इस मंदिर के भीतर देवी की कोई भी मूर्ती स्थापित नहीं है

VIEW ALL

Read Next Story