हिल स्टेशन का राजा है उत्तराखंड की ये जगह, मसूरी मनाली भूल जाओगे

Pooja Singh
Sep 08, 2024

खूबसूरत हिल स्टेशन

उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन बहुत मशहूर है, इसे हिल स्टेशन की रानी कहा जाता है, लेकिन यहां कई और खूबसूरत हिल स्टेशन हैं.

सुकून और शांति

यहां आप अपने दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां पहुंचकर आप सुकून और शांति महसूस करेंगे.

प्रकृति की गोद

प्रकृति की गोद में बसा ये हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत और हसीन है. ये इतना फेमस है कि यहां विदेशों से भी पर्यटक आते हैं.

बिनसर हिल स्टेशन

ये हिल स्टेशन कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड का बेहद खूबसूरत गांव बिनसर है. ये पिथौरागढ़ से लगभग 131 Km की दूरी पर है.

घूमने लायक जगहें

यहां आकर आप नंदा देवी और नंदा कोट के पहाड़ों को निहार सकते हैं. इसके अलावा भी यहां आपको देखने के लिए कई जगहें हैं.

बिनेश्वर महादेव मंदिर

ये फेमस मंदिरों में से एक है, जो भगवान शिव को समर्पित है. कहते हैं कि इस मंदिर के नाम पर ही इस हिल स्टेशन का नाम रखा गया था.

गणानाथ मंदिर

ये मंदिर आकर्षण का केंद्र है. ये अपनी प्राकृतिक गुफाओं और भगवान शिव को समर्पित है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यहां मेला लगता है.

वन्यजीव अभ्यारण्य

ये अभ्यारण्य चीड़ के पेड़ों से घिरा है. यहां लोग जंगल सफारी को एंजॉय करते हैं. यहां आप पक्षियों की 200 से ज्यादा प्रजातियां देख सकते हैं.

कसार देवी मंदिर

कसार देवी मंदिर बिनसर से 40 मिनट की दूरी पर है. स्वामी विवेकानंद ने इसी जगह पर ध्यान किया था. मंदिर देवी कसार देवी को समर्पित है.

VIEW ALL

Read Next Story