भारत के राज्य महाराष्ट्र का सबसे अधिक प्रिय और आसानी से खाया जाने वाला आइटम है.
मूल रूप से वड़ा पाव मुंबई में ज्यादा प्रचलन में है.
लेकिन धीरे-धीरे यह पूरे भारत में लोगों का मनपसंद बनता जा रहा है.
लेकिन अब आपको स्वादिष्ट वड़ा पाव खाने के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ेगा.
आपको यह वड़ा पाव खाने के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा जाना होगा.
आपको यह स्वादिष्ट वड़ा पाव केवल 40 रुपये प्रति पीस की कीमत में मिल जाएगा.
वड़ा पाव के साथ यहां पर तीखी चटनी, लहसुन पाउडर की चटनी के साथ ही मिर्च मिलती है.
वसुंधरा की इस दुकान पर वड़ा पाव के साथ ही पांव भाजी, रगड़ा पैटीज, बॉम्बे सैंडविच आदी भी मिल जाएंगे.
गाजियाबाद के ये वड़ा पाव बिल्कुल मुंबई के अंदाज में ही मिलते हैं.