भगवान राम के बारे में में जब भी चर्चा की जाती है तो उनकी धनुर्विद्या के बारे में भी चर्चा होती है. लेकिन क्या आप जानते है कि भगवान राम के धनुष का क्या नाम था.
भगवान राम के धनुष की लंबाई कितनी थी, और इसे किस चीज से बनाया गया था.
बताया जाता है कि भगवान राम के साथ हमेशा रहने वाला धनुष चमत्कारी था. इस धनुष से छूटे वाणों का सामना का सहास किसी में नहीं था.
इस धनुष को देवता धनुष भी कहा जाता था. क्योकि इस धनुष से छूटे बाण कभी लक्ष्य भेदने में असफल नहीं होते थे.
भगवान राम के धनुष का नाम कोदंड था. कोदंड शब्द का अर्थ होता है बांस से निर्मित हुई वस्तु से है.
माना जाता है कि कोदंड धनुष की लंबाई 5.5 हाथ थी. ये धनुष त्रेतायुग के सबसे शक्तिशाली धनुषों में से एक था.
इसी धनुष की मदद से भगवान राम ने लंका जाने के लिए समुद्र पर तीर छोड़े और उसके पानी को सुखा दिया था.
राक्षसों का वध करते वक्त भी इस धनुष बाण ने प्रभु राम की बहुत मदद की थी.
कोदंड नाम से भिलाई में एक राम मंदिर भी है जिसे 'कोदंड रामालयम मंदिर' कहा जाता है.