कब है भाई दूज 14 यह 15 नवंबर? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sandeep Bhardwaj
Nov 06, 2023

Kab Manaya Jata Hai Bhai Dooj

भाई दूज को भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.

Kab Manaya Jata Hai

हिंदू धर्म में हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है.

Kab Hai Bhai Dooj 2023

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि 14 नवंबर मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 36 से प्रारंभ हो रही है. वहीं, इसका तिथि का समापन 15 नवंबर बुधवार को दोपहर 1 बजकर 47 पर समाप्त होगी.

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार तो भाई दूज 15 नवंबर को मनाई जानी चाहिए लेकिन भाई दूज का तिलक हमेशा शोभन योग में किया जाता है.

शोभन योग 14 नवंबर का पड़ रहा है. ऐसे में जो लोग शोभन योग में भाई दूज की पूज एवं तिलक करना चाहते हैं वे 14 नवंबर को भाई दूज मना सकते हैं.

जो लोग तिथि अनुसार तिलक करना चाहते हैं वह 15 नवंबर को भाई दूज मना सकते हैं. इस साल दोनों ही दिन भाई दूज की पूजा एवं तिलक के लिए शुभ रहेंगे.

14 नवंबर के दिन भाई दूज की पूजा एवं तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 19 मिनट है.

15 नवंबर के दिन शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 5 मिनट तक है.

Disclaimer

दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story