यूपी के इस गांव में दिल्ली जैसा शानदार गेस्टहाउस

Padma Shree Shubham
Jul 25, 2024

यूपी के बरेली में बिथरी ब्लॉक का एक गांव है जिसका नाम है भरतौल. विशेष बात ये है कि गेस्ट हाउस वाला गांव भरतौल प्रदेश का ऐसा पहला गांव होगा.

25 हजार वर्ग मीटर

भरतौल गांव में गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है जोकि 25 हजार वर्ग मीटर में है.

अधिकारी के सुपुर्द

गेस्ट हाउस का डीपीआर ग्राम पंचायत ने तैयार किया व पंचायती राज अधिकारी के सुपुर्द भी किया है. भरतौल गांव पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार जीते हैं.

35 लाख की इनाम राशि

भरतौल गांव ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार इस साल ही जीता. गांव को शासन ने 35 लाख की इनाम राशि दी थी.

पंचायती राज विभाग

गांव में गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय ग्राम पंचायत ने किया. दरअसल, पिछले महीने ही भरतौल का दौरा पंचायती राज विभाग के निदेशक द्वारा किया गया.

प्रस्ताव की काफी तारीफ

ग्राम प्रधान ने गेस्ट हाउस बनाने का एक प्रस्ताव निदेशक को सौंपा जिस पर निदेशक ने प्रस्ताव की काफी तारीफ भी की.

मीटिंग हॉल

गेस्ट हाउस सुविधाजनक है जिसमें 4 एसी रूम है मीटिंग हॉल और ट्रेनिंग हॉल होगा.

स्वीमिंग पूल

गेस्ट हाउस में आने वाले मेहमानों को स्वीमिंग पूल का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.

करीब एक करोड़ की कीमत में गेस्ट हाउस के निर्माण होना है कि है. 35 लाख की धनराशि जो मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में मिली है उसे में इसमें लगाया जाएगा.

गांव शहर से चिपका है

बरेली का ये गांव शहर से चिपका है. बाहर से आने वाले अधिकारियों को गांव के इस गेस्ट हाउस में पंचायती राज विभाग ठहरा पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story