5 दिन परीक्षा और 50 लाख अभ्यर्थी, कैसे होगा यूपी पुलिस भर्ती का सबसे बड़ा इम्तेहान?

Amitesh Pandey
Jul 25, 2024

UP Police Bharti Re Exam 2024

यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा की दोबारा डेट घोषित हो गई है. 23, 24, 25 और 30 व 31 अगस्‍त को यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी. पेपर लीक होने के बाद सवालों के घेरे में आई यूपी की योगी सरकार इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. तो आइये जानते हैं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कराना कितना चुनौतीपूर्ण होगा?.

60 हजार से ज्‍यादा पदों के लिए भर्ती

60 हजार से ज्‍यादा पदों के लिए 50 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थियों के परीक्षा देने की जानकारी है. उत्‍तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

दोबारा परीक्षा चुनौती

इतनी बड़ी परीक्षा का एक बार पेपर लीक होने के बाद दोबारा एग्‍जाम कराना योगी सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.

ल‍िखित परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती की ल‍िखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्‍यर्थियों के चयन होने का रास्‍ता लगभग साफ हो जाता है.

सबसे बड़ी परीक्षा

50 लाख अभ्‍यर्थियों के लिए उत्‍तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड पांच दिन ल‍िख‍ित परीक्षा आयोजित करेगा.

दो पालियों में परीक्षा

हर दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली पाली में पांच लाख और दूसरी पाली में भी पांच लाख अभ्‍यर्थी परीक्षा देंगे.

50 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी

इस तरह से पांच दिनों में लगभग 50 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी ल‍िखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

पांच दिन की परीक्षा

पांच दिनों तक चले वाली ल‍िख‍ित परीक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार ने बस सेवा फ्री करने का ऐलान भी कर दिया है.

बस सेवा

योगी सरकार ने कहा है कि अभ्‍यर्थियों को दिक्‍कत न हो, इसके लिए रोडवेज की बसें परीक्षा सेंटर तक फ्री में पहुंचाएंगी.

ऐसे पा सकेंगे सुविधा

हालांकि, परीक्षा देने जा रहा अभ्‍यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी बस कंडक्‍टर को देनी होगी.

2 घंटे की परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, लिखित परीक्षा वस्‍तुनिष्‍ट प्रकार की होगी. लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी. करीब 2 घंटे में 150 प्रश्‍नों के जवाब देने होंगे.

सही जवाब पर 2 अंक

इसमें सामान्‍य ज्ञान, सामान्‍य हिन्‍दी, संख्‍यात्‍मक एवं मानसिक योग्‍यता और मानसिक अभिरुचि एवं तार्किक क्षमता से सवाल पूछे जाएंगे. हर सही उत्‍तर के लिए अभ्‍यर्थियों को 2 अंक मिलेंगे. साथ ही परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.

VIEW ALL

Read Next Story