नैनीताल की भीड़ से दूर यहां है खूबसूरत झील, नोएडा से बस 6 घंटे दूर हिल स्टेशन

May 18, 2024

उत्तराखंड की वादियां हर किसी का मन मोह सकती है. उत्तराखंड ऋषिकेश, जिम कॉर्बेट, जैसी कई शानदार जगहों के लिए जाना जाता है. उन्हीं में से एक है नैनीताल जिला.

झीलों वाला शहर भीमताल

बात नैनीताल की करें तो यहां पर मौजूद भीमताल एक छोटा सी झील वाला शहर है. नैनीताल की तुलना में इस जगह पर भीड़ काफी कम देखने को मिलती है. इसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा बताया जाता है.

भीम के नाम पर हिल स्टेशन

महाभारत के भीम के नाम पर इस हिल स्टेशन का नाम रखा गया है जो नैनीताल से भी काफी पुराना है, जिसे कुमाऊं की पहाड़ियों, काठगोदाम, नेपाल और तिब्बत को जोड़ने वाली सड़क के लिए जाना जाता है.

भीमताल

भीमताल में भी घूमने वाली जगहों की कमी नहीं है. आइए जानते हैं यहां की कुछ मशहूर जगहों के बारे में.

भीमताल झील

भीमताल झील कुमाऊं में सबसे बड़ी और नैनीताल से लगभग 20 किलोमीटर दूर है. ये खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है. यहां आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं.

भीमेश्वर मंदिर

भीमताल झील के एक छोर पर स्थित विक्टोरिया बांध भीमताल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. बांध के पास 17वीं सदी का भीमेश्वर मंदिर है जो शिव को समर्पित है.

हिडिम्बा पार्वत

हिडिम्बा पर्वत यह भीमताल उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यहां आप आसानी से चढ़ाई कर सकते हैं. कहा जाता है कि एक भिक्षु ने हिडिम्बा पर्वत में जानवरों के आश्रय के रूप में इस आश्रम का निर्माण किया था.।

भीमताल द्वीप एक्वेरियम

भीमताल झील के भीतर द्वीप में एक एक्वेरियम है. इस एक्वेरियम में दक्षिण अफ्रीका, चीन और मैक्सिको की मछलियां हैं. एक्वेरियम देखने के साथ-साथ आपकी नाव की सवारी भी हो जाएगी.

विक्टोरिया डैम

भीमताल झील के एक छोर पर स्थित विक्टोरिया बांध भीमताल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. बांध के पास 17वीं सदी का भीमेश्वर मंदिर है जो शिव को समर्पित है.

नौकुचियाताल

नौकुचियाताल भीमताल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. ये अपनी "नौ कोनों की झील" वाली खासियत से बहुत लोकप्रिय है. घाटी में आप मछली पकड़ने, पक्षी देखने, बोटिंग कर सकते हैं.

कैसे पहुंचें भीमताल

आप यहां पर हवाई मार्ग से भी पहुंच सकते हैं. पास का हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है.सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं. यह शहर दिल्ली से लगभग 313 किमी दूर है. इसके अलावा रेल से भी ज सकते हैं.काठगोदाम भीमताल शहर का पास का रेलवे स्टेशन है

VIEW ALL

Read Next Story