सामान्य जानकारी चिकित्सकीय परामर्श नहीं

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Zee Media Bureau
Oct 16, 2023

घरेलू उपाय भी कारगर

नाक खोलने के लिए बार-बार इनहेलर का इस्तेमाल करने से इसकी आदत पड़ जाती है. तो बेहतर होगा कि आप इसके इलाज में कुछ कारगर घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें.

सरसों तेल सूंघे

नाक बंद होने पर उंगुली पर सरसों का तेल लगाएं और इसे तेजी से सूंघे. बहुत असरदार इलाज है.

भूनी अजवाइन सूंघे

अजवाइन को तवे पर भून लें और इसे पोटली में बांधकर सूंघने से भी बंद नाक की समस्या दूर होती है.

भाप लें

स्टीम लेना मतलब गर्म पानी की भाप लेना बंद नाक को खोलने का सबसे कारगर और आसान इलाज है.

सूप पीजिए

फ्लू होने की वजह से गले में खराश और बंद नाक की प्रॉब्लम हो गई है तो सूप पीना फायदेमंद साबित होगा. टमाटर, गाजर, मशरूम, मिक्स वेज किसी भी तरह का सूप इसमें पिया जा सकता है.

गर्म पानी में मिलाएं पुदीना

वैसे तो सिर्फ गर्म पानी ही नाक खोलने के लिए काफी है लेकिन अगर कोई फायदा नहीं मिल रहा तो आप इसमें विक्स या पुदीने की पत्तियां मिलाएं. इससे भी काफी राहत मिलती है.

नाक की एक्सरसाइज

एक नाक को बंद करके दूसरे नाक से तेजी से सांस बाहर निकालें. इससे नाक में जमा कफ बाहर निकल जाता है जिससे बंद नाक खुल जाती है.

पर्याप्त पानी पीजिए

बंद नाक की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं तो दिनभर में कितना लिक्विड ले रहे हैं इसका ध्यान रखें. बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे बलगम पतला करने में मदद मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story