इस दूसरी पृथ्वी को रॉस 508 बी कहा जाता है , माना जाता है ये पृथ्वी से भी बड़ी एक चट्टानी दुनिया है
विज्ञान इस बात का दावा करता है कि पृथ्वी जैसी एक और दुनिया है जहां जीवन संभव है
वो ग्रह होते है जो तारे सूर्ये की परिक्रमा करते है उन्हें एक्सोप्लेनेट कहा जाता है
नासा के वैज्ञानिकों ने अबतक एक एक्सोप्लेनेट को खोजा है जिसे वह दूसरी पृथ्वी का नाम दे रहे है
नासा की शोध में पता चला है की इस ग्रह पर एक समुन्द्र है
आपको बता दे ये ग्रह पृथ्वी से काफी दूर आकाशगंगा के बाहरी इलाके में मौजूद है , इस ग्रह पर पानी की सतह है
नासा ने बताया ये ग्रह हमारी पृथ्वी से 4 गुना बड़ा है