घर में पैसा रखते समय अगर वास्तु और राशियों का खास ध्यान रखा जाए तो व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन दौलत की कमी नहीं रहती और किसी की बुरी नजर नहीं पड़ती.
यहां हम आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक हर राशि के लोगों को घर की किस दिशा में धन रखना चाहिए.
घर के पश्चिम दिशा में धन रखना सबसे अच्छा रहेगा. इस जगह पर लोहे का एक छल्ला भी रखें. पैसे का लेन-देन शाम को करें.
घर के पूर्व दिशा में पैसा रखना उत्तम रहेगा. यहां पर सोने या पीतल की कोई चीज जरूर रखें. सूरज ढलने के बाद पैसे किसी को न दें.
घर के उत्तर दिशा की तरफ धन रखना सुरक्षित रहेगा. इस जगह पर तांबे की कोी वस्तु जरूर रखें.
घर के आग्नेय कोण यानी पूर्व दक्षिण दिशा में पैसे रखना शुभ रहेगा. इस जगह पर चांदी की बनी कोई चीज जरूर रखें.
घर के पूर्व दिशा की तरफ पैसे रखने की जगह बनाएं. इस जगह पर कोई भी कांसे की चीज रखें. इस जगह पर गोल्ड न रखें.
घर के दक्षिण-पश्चिम में पैसे रखें. यहां पर जस्ते या चांदी की कोई चीज रखें. दोपहर के बाद धन का लेना-देना नहीं करें.
घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में पैसे रखने का स्थान बनाएं. कपड़े में सौंफ बांधकर इस जगह पर रखें.
दक्षिण-पूर्व दिशा में पैसे रखने का स्थान बनाएं. यहां पर सफेद रंग के कपड़े में चांदी का सिक्का बांध कर रख दें.
घर में पैसे रखने का स्थान उत्तर दिशा की तरफ बनाएं. इस जगह पर कुबेर की तस्वीर जरूर लगाएं.
पैसे रखने का स्थान अगर पूर्व दिशा में हो तो अच्छा रहेगा. इस जगह पर पीले कपड़े में सोना या पीतल की कोई चीज रखें.
घर में पैसे रखने की जगह पश्चिम दिशा में होनी चाहिए. यहां पर लोहे की कोई चीज या फिर लोहे का ही सिक्का रखें.