घर में पैसा रखते समय अगर वास्तु और राशियों का खास ध्यान रखा जाए तो व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन दौलत की कमी नहीं रहती और किसी की बुरी नजर नहीं पड़ती.

Sep 12, 2023

यहां हम आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक हर राशि के लोगों को घर की किस दिशा में धन रखना चाहिए.

मेष

घर के पश्चिम दिशा में धन रखना सबसे अच्छा रहेगा. इस जगह पर लोहे का एक छल्ला भी रखें. पैसे का लेन-देन शाम को करें.

वृष

घर के पूर्व दिशा में पैसा रखना उत्तम रहेगा. यहां पर सोने या पीतल की कोई चीज जरूर रखें. सूरज ढलने के बाद पैसे किसी को न दें.

मिथुन

घर के उत्तर दिशा की तरफ धन रखना सुरक्षित रहेगा. इस जगह पर तांबे की कोी वस्तु जरूर रखें.

कर्क

घर के आग्नेय कोण यानी पूर्व दक्षिण दिशा में पैसे रखना शुभ रहेगा. इस जगह पर चांदी की बनी कोई चीज जरूर रखें.

सिंह

घर के पूर्व दिशा की तरफ पैसे रखने की जगह बनाएं. इस जगह पर कोई भी कांसे की चीज रखें. इस जगह पर गोल्ड न रखें.

कन्या

घर के दक्षिण-पश्चिम में पैसे रखें. यहां पर जस्ते या चांदी की कोई चीज रखें. दोपहर के बाद धन का लेना-देना नहीं करें.

वृश्चिक

घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में पैसे रखने का स्थान बनाएं. कपड़े में सौंफ बांधकर इस जगह पर रखें.

धनु

दक्षिण-पूर्व दिशा में पैसे रखने का स्थान बनाएं. यहां पर सफेद रंग के कपड़े में चांदी का सिक्का बांध कर रख दें.

मकर

घर में पैसे रखने का स्थान उत्तर दिशा की तरफ बनाएं. इस जगह पर कुबेर की तस्वीर जरूर लगाएं.

कुंभ

पैसे रखने का स्थान अगर पूर्व दिशा में हो तो अच्छा रहेगा. इस जगह पर पीले कपड़े में सोना या पीतल की कोई चीज रखें.

मीन

घर में पैसे रखने की जगह पश्चिम दिशा में होनी चाहिए. यहां पर लोहे की कोई चीज या फिर लोहे का ही सिक्का रखें.

VIEW ALL

Read Next Story