यूपी के इस गांव में ब्राह्मणों के रुकने पर रोक, सैकड़ों साल पुरानी मान्यता

Shailjakant Mishra
Oct 02, 2024

ब्राह्मणों का प्रवेश नहीं

क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश का ऐसा गांव है, जहां ब्राह्मणों नहीं रुक सकते हैं.

कहां है?

सोनभद्र जिले के मुसरधारा स्थित ब्रह्म बाबा धाम से जुड़ी है, ये जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है.

क्या मान्यता

भक्तजन यहां पूजा, यज्ञ और हवन करते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों के कई रोगों का निवारण भी होता है.

ब्राह्मण का अपमान

मान्यता है कि इस क्षेत्र के राजा ने एक ब्राह्मण पुरोहित का अपमान कर दिया था. जिससे दुखी होकर उसने जान दे दी थी.

अपशकुन

तब से इस गांव में किसी भी ब्राह्मण के ठहरने को अपशकुन माना जाता है.

अनिष्ट होना

मान्यता है कि अगर कोई ब्राह्मण यहां रहने की कोशिश करता है, तो उसके साथ अनिष्ट होना तय है.

आश्रम

एक और कहानी प्रचलित है, जिसके मुताबिक बड़हर राजमहल के पास पहाड़ी पर एक सन्यासी ब्राह्मण का आश्रम था.

भगवान की पूजा

जहां नियमित भगवान की पूजा होती थी. देखा गया कि राजमहल से भी ज्यादा ऊंचाई पर दीपक जल रहा है.

दिया बुझाने का आदेश

महारानी को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने आदेश दिया कि यह दीप महल से नीचा जले या बिल्कुल न जले.

आदेश मानने से इनकार

पुरोहित ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद महारानी ने आदेश दिया कि उस आश्रम को ध्वस्त कर दिया जाए.

सैनिकों को आदेश

जब सैनिकों ने आश्रम तोड़ने की कोशिश की तो नाराज ब्राह्मण आश्रम छोड़कर खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठ गए.

होने लगी पूजा

यहीं उनका निधन हो गया. यहां पिंड उत्पन्न हुआ, जिसकी ब्रह्म बाबा के रूप में पूजा होने लगी.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story