भतीजी के आगे निकल जाती थी रावण की हेकड़ी, जिसकी भविष्यवाणी लंकापति को ले डूबी

Preeti Chauhan
Oct 03, 2024

रामायण में लंकापति रावण

रामायण में रावण का जिक्र कई जगहों पर होता है. रावण बड़ा शिवभक्त था और बहुत ताकतवर था.

रावण का घमंड

रावण अपनी बुद्धि और ताकत के आधार पर किसी को भी हराने की क्षमता रखता था. यही घमंड उसके नाश की वजह बन गया.

ऐसा टूटा घंमड

राम भक्त हनुमान ने उसकी सोने की लंका जला दी. भगवान राम ने उसका वध कर दिया.

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि रावण अपने परिवार में एक शख्स से डरता था. जानिए किससे लंकापति खौफ खाता था.

विभीषण की बेटी

विभीषण की बेटी से रावण डरता था. अपनी भतीजी के सामने आते ही वह खौफ खाता था. इसके पीछे भी कारण है.

त्रिजटा से डरता था लंकापति

विभीषण की इस बेटी का नाम त्रिजटा था. वह बहुत ही तेजस्वी और ज्ञानी थी.

त्रिजटा बहुत ही सात्विक विचारों की थी

राक्षस कुल में जन्म लेने के बाद भी त्रिजटा बहुत ही सात्विक विचारों वाली थी. वह भगवान का जप करने वाली थी.

कांपता था रावण

त्रिजटा इतनी ओजस्वी थी कि रावण उसके सामने आने से डरता था और थर-थर कांपता था. जो रावण किसी से नहीं डरता था वो अपने भाई की बेटी से डरता था.

पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

ऐसा कहा जाता है कि त्रिजटा ने पहले ही राम और रावण के युद्ध की भविष्यवाणी कर दी थी.

रावण के सर्वनाश की कही थी बात

त्रिजटा ने बता दिया था कि इस युद्ध में रावण का सर्वनाश हो जाएगा.

मां सीता को राक्षसों से बचाया

वो त्रिजटा ही थी जो वाटिका में मां सीता के साथ थी और राक्षसों से रक्षा की थी.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story