आंख खोलकर सोने वाले जीव

कुछ जीव आंख खोलकर सोते हैं.

जिराफ

जिराफ बहुत लंबे होते हैं लेकिन कुदरत ने उनको एक खूबी और दी है और वह है आंख खोलकर सोना

डॉलफिन

डॉलफिन दिखने में बहुत प्यारी होती है लेकिन यह समुद्री जीव भी आंख खोलकर सोती है

मगरमच्छ

मगरमच्छ की आंखों से हर शख्स दहशत खाता है लेकिन सोते वक्त भी यह खुली रहती हैं

उल्लू

उल्लू रातभर जगने के लिए जाना जाता है लेकिन जब दिन में वह सोता है तो आंख खोलकर

मेंढक

मेंढक अपनी टर्र टर्र के लिए जाने जाना जाता है ये जीव सोते समय आंख खुली रखता है

मछली

मछली को पानी में सांस लेने का वरदान है तो आंख खुली रखकर सोने का भी

घोड़ा

घोड़े सोते समय भी खड़े रहते हैं लेकिन सोते वक्त भी उनकी आंख खुली रहती हैं

डिस्क्लेमर

ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसका चित्रण हूबहू सही होने का दावा या पुष्टि जीयूपीयूके नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story