लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ के नेता के रूप में ब्रजेश पाठक ने राजनीति की शुरुआत की.
ब्रजेश पाठक मूल रूप से हरदोई जिले के मल्लावां कस्बे के गंगारामपुर के रहने वाले हैं.
कभी बीएसपी के दलित-ब्राह्मण गठजोड़ के पीछे ब्रजेश पाठक अहम रणनीतिकार थे. अब यूपी के कद्दावर बीजेपी नेता के रूप में पहचान बना चुके हैं.
2017 में पहली बार विधायक बने ब्रजेश पाठक को योगी सरकार में ब्राह्मण चेहरे के रूप में शामिल किया गया और कानून मंत्री का जिम्मा सौंपा गया.
कभी कांग्रेस में रहे ब्रजेश पाठक ने लंबे समय तक बीएसपी के साथ राजनीति की. इसके बाद 2016 में बीएसपी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया.
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.