बुलडोजर आज सियासत में मचा रहा धूम, खेती-किसानी में इस्‍तेमाल होने वाला Bulldozer पहली बार कब गरजा?

Amitesh Pandey
May 10, 2024

Bulldozer Interesting Facts

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी की रैलियों में बुलडोजर की धूम है. नेताओं को आकर्षित करने के लिए रैलियों में बुलडोजर ब्रेक डांस करते भी नजर आए. तो आइये जानते हैं बुलडोजर का इतिहास. पहली बार कहां गरजा था?.

बुलडोजर की भूमिका

यूपी में योगी सरकार में अपराधियों का साम्राज्‍य कुचलने में 'बुलडोजर' अहम भूमिका निभा रहा है.

खेती-किसानी में इस्‍तेमाल

खेती-किसानी और भवन निर्माण में इस्‍तेमाल होने वाला बुलडोजर आज सियासी गलियारों में धूम मचा रहा है.

कब हुआ आविष्‍कार

1923 में किसान जेम्स कमिंग्स और ड्राफ्ट्समैन जे अर्ल मैकलियोड ने एक डिजाइन तैयार किया. इसके शक्तिशाली होने की वजह से ही इसे बुलडोजर नाम दिया गया.

जीपीएस वाले बुलडोजर

पहले इसका इस्‍तेमाल बंजर और उबड़ खाबड़ भूमि को समतल करने के लिए किया गया. अब जीपीएस और रिमोट से चलने वाले बुलडोजर भी बनने लगे हैं.

सड़क निर्माण में

किसी को नहीं पता था कि यह इंजीनियरिंग, बिल्डिंग गिराने और सड़क बनाने जैसे महत्वपूर्ण काम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

सियासत तक गरजा

यूपी के मौजूदा सियासत से पहले भी बुलडोजर कई मुख्यमंत्री और अफसरों का हथियार रहा है.

इनको मिली प्रसिद्धी

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बाबा हरदेव, जीआर खैरनार ने बुलडोजर का प्रयोग धड़ल्ले से किया. इनको बुलडोजर मैन की उपाधि भी मिली.

मांग बढ़ी

अब बुलडोजर की मांग बढ़ी है. वर्तमान में हर साल एक लाख बुलडोजर का निर्माण हो रहा है.

शादियों में भी दिखाई दे रहा

बुलडोजर के बढ़ते उपयोग के बाद यह मशीनें आ‍धुनिकता का रूप ले रही हैं. अब शादियों में बुलडोजर दिया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story