बुंदेलखंड का वो अजेय किला, जहां मुगल बादशाहों को भी झुकना पड़ा

Sumit Tiwari
Mar 26, 2024

कालिंजर किला

कालिंजर किला आज भी एक अजेय किला माना जाता है ऐसा किला जिसे जीतना संभव नहीं है

कालिंजर किला

इस किले को कई बार गजनवी, ऐबक और हुमायूं ने भी जीतने का प्रयास किया लेकिन असफल रहें

कालिंजर किला

ये किला यूपी के बुंलेदखंड के बांदा जिले में आज भी अपनी संस्कृति को बचाए खड़ा हुआ है.

कालिंजर किला

ऐसा कहा जाता है कि सिकंदर ने इसकी तुलना "चीन की दीवार" से की थी.

कालिंजर किला

इतिहास बताता है कि इस महान किले की ताकत इसकी दीवारें थी. जिनकी वजह से कोई भी किले के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया है.

कालिंजर किला

इस किले को लूटने की मंशा से शेरशाह सूरी भी यहां आया था लेकिन कामयाब नहीं हो पाया

कालिंजर किला

शेरशाह सूरी और कलिंजर के राज कीरत सिंह के बीच लगभग 6 माह तक युध्द चला था. कहते है इस लड़ाई में शेरशाह सूरी मरा गया था.

कालिंजर किला

इसके बाद मुगल बादशाह अकबर इस किले को जीतने में सफल रहा. उसने यह किला बीरबल को भेंट कर दिया

कालिंजर किला

कालिंजर सतयुग में कीर्तिनगर, त्रेतायुग में मध्यगढ़, द्वापरयुग में सिंहलगढ़ और कलियुग में कालिंजर के नाम से जाना जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story