कालिंजर किला आज भी एक अजेय किला माना जाता है ऐसा किला जिसे जीतना संभव नहीं है
इस किले को कई बार गजनवी, ऐबक और हुमायूं ने भी जीतने का प्रयास किया लेकिन असफल रहें
ये किला यूपी के बुंलेदखंड के बांदा जिले में आज भी अपनी संस्कृति को बचाए खड़ा हुआ है.
ऐसा कहा जाता है कि सिकंदर ने इसकी तुलना "चीन की दीवार" से की थी.
इतिहास बताता है कि इस महान किले की ताकत इसकी दीवारें थी. जिनकी वजह से कोई भी किले के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया है.
इस किले को लूटने की मंशा से शेरशाह सूरी भी यहां आया था लेकिन कामयाब नहीं हो पाया
शेरशाह सूरी और कलिंजर के राज कीरत सिंह के बीच लगभग 6 माह तक युध्द चला था. कहते है इस लड़ाई में शेरशाह सूरी मरा गया था.
इसके बाद मुगल बादशाह अकबर इस किले को जीतने में सफल रहा. उसने यह किला बीरबल को भेंट कर दिया
कालिंजर सतयुग में कीर्तिनगर, त्रेतायुग में मध्यगढ़, द्वापरयुग में सिंहलगढ़ और कलियुग में कालिंजर के नाम से जाना जाता था.