चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 06 मिनट से प्रारंभ होकर देर रात 02 बजकर 22 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
चंद्र ग्रहण कुल 1 घंटे और 16 मिनट तक लगने वाला है.
वहीं उपच्छाया से पहला चंद्र स्पर्श रात 11:32 पर है। इसका सूतक शाम 04:06 मिनट से शुरू हो जाएगा।
इस मंत्र का करें जाप- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते,
इस मंत्र का करें जाप- अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
इस मंत्र का करें जाप- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित इस मंत्र का करें जाप- फलम् देहि देहि स्वाहा।।
इस मंत्र का करें जाप- विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत
इस मंत्र का करें जाप- दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥
इस मंत्र का करें जाप- ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय
इस मंत्र का करें जाप- जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।