न भीड़ और न ही महंगा, उत्तराखंड के स्वर्ग में भूल जाएंगे कश्मीर का नजारा

Jun 13, 2024

उत्तराखंड की सुंदर जगह

अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो हम उत्तराखंड की ऐसी सुंदर जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी खूबसूरत है.

नौकुचियाताल

हम बात कर रहे हैं हिमालय की तलहटी में बसे नौकुचियाताल की. मनमोहक पहाड़ियों और झीलों का दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

धरती का स्वर्ग

नौकुचियाताल को कई वजहों से धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां आप दोस्तों और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

पहाड़ियों पर बसा शहर

कुमाऊं की पहाड़ियों पर बसा यह शहर चारों तरफ से हरी-भरी पहाडिय़ों से घिरा हुआ है.

नौकुचियाताल हिल स्टेशन

आप नैनीताल के पास नौकुचियाताल हिल स्टेशन घूमने जा रहे हैं, तो आपको इसके आसपास की चार जगहों को जरूर घूमना चाहिए.

नौकुचियाताल घूमने का सबसे अच्छा समय

यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक का माना जाता है. गर्मियों में घूमने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है.

वोटिंग का मजा

बच्चों के साथ बोटिंग करने के साथ-साथ कई एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.

सत्तल लेक

यह सात मीठे पानी की झीलों का संग्रह है. बच्चों को जैव विविधता दिखाने के लिए सत्तल जरूर ले जाएं.

रानीखेत

रानीखेत में आप लाल लोमड़ी, भौंकने वाले हिरण और तेंदुए देख सकते हैं. इन जानवरों को देख बच्चों का उत्साह निश्चित रूप से बढ़ जाएगा.

भीमताल झील

भीमताल झील के बीचों-बीच आइलैंड बनाया दिया है, जहां एक फिश एक्वेरियम है. झील के किनारे स्थित भीमेश्वर मंदिर है.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि इसमें कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story