अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो हम उत्तराखंड की ऐसी सुंदर जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी खूबसूरत है.
हम बात कर रहे हैं हिमालय की तलहटी में बसे नौकुचियाताल की. मनमोहक पहाड़ियों और झीलों का दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
नौकुचियाताल को कई वजहों से धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां आप दोस्तों और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
कुमाऊं की पहाड़ियों पर बसा यह शहर चारों तरफ से हरी-भरी पहाडिय़ों से घिरा हुआ है.
आप नैनीताल के पास नौकुचियाताल हिल स्टेशन घूमने जा रहे हैं, तो आपको इसके आसपास की चार जगहों को जरूर घूमना चाहिए.
यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक का माना जाता है. गर्मियों में घूमने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है.
बच्चों के साथ बोटिंग करने के साथ-साथ कई एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.
यह सात मीठे पानी की झीलों का संग्रह है. बच्चों को जैव विविधता दिखाने के लिए सत्तल जरूर ले जाएं.
रानीखेत में आप लाल लोमड़ी, भौंकने वाले हिरण और तेंदुए देख सकते हैं. इन जानवरों को देख बच्चों का उत्साह निश्चित रूप से बढ़ जाएगा.
भीमताल झील के बीचों-बीच आइलैंड बनाया दिया है, जहां एक फिश एक्वेरियम है. झील के किनारे स्थित भीमेश्वर मंदिर है.
स्पष्ट कर दें कि इसमें कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.