शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान दान का बहुत महत्व होता है.
गंगा दशहरा 16 जून, रविवार को इस साल है.मां गंगा का धरती पर इसी तिथि पर उतरी थीं.
गंगा दशहरा के दिन माता तुलसी की भी विशेष पूजा की जाती है, जिसका शुभ फल प्राप्त होता है.
ज्योतिषियों के अनुसार तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय कर शुभफल पा सकते हैं.
गंगा दशहरा पर तुलसी माता को गंगा जल अर्पित करें, घी का दीपक जलाएं और माता तुलसी मंत्रों का मन में जाप कर लें.
पीतल के लोटे में अगर 4 या 5 तुलसी की पत्तियां को डालें और इसमें गंगा जल लें. घर के प्रवेश द्वार पर इस जल को छिड़क दें. नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.
तुलसी की पत्तियां गंगा जल में डालें और अच्छे से इसे स्वच्छ करके शुद्ध करें.
फिर पत्तियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. धन की कमी नहीं होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. ZEEUPUK इन जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.