चैत्र नवरात्रि पर इस साल गो अद्भुत संयोग हो रहे हैं. अमृतसिद्धि व सर्वार्थ सिद्धि योग का अद्भुत योग अभिजीत मुहूर्त में ही हो रहा है.
दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से अभिजीत मुहूर्त प्रारंभ हो रहा है. यह 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
अमृतसिद्धि व सर्वार्थ सिद्धि योग 9 अप्रैल की सुबह के 7 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर पूरे दिन रहने वाला है.
देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की चैत्र नवरात्रि में भक्त पूजन करते हैं.
मां दुर्गा के भक्त प्रसन्न करने के लिए 9 दिन का उपवास रखते हैं और उपासना व मंत्रोचार करते हैं.
नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना है और इसके लिए शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 24 मिनट से शुरू हो रही है और सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो रही है. (Chaitra navratri kalash sthapana 2024)
चैत्र माह के प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 की रात 11 बजकर 51 मिनट पर लग जाएगी और 9 अप्रैल को रात 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगी.
ऐसे में उदयातिथि पर 9 अप्रैल 2024 से ही चैत्र नवरात्रि व हिंदू नव वर्ष शुरू हो जाएगी. इस बार चैत्र नवरात्रि खरमास में शुरू हो रही है.
खरमास 14 मार्च से शुरू हो चुका है जो 13 अप्रैल 2024 तक रहेगा. (Chaitra navratri 2024 date)
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.