उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की पहचान बांसुरी नगरी के नाम से होती है.
आज से नहीं आजादी के पहले से ही जिले में बांसुरी का कारोबार पनप रहा है.
देश ही नहीं यहां की बनी बांसुरी दुनियाभर में जाती है.
घूमने पर यहां आपको कई घर मिल जाएंगे. जो बांसुरी बनाने के काम से जुड़े हुए हैं.
बांसुरी बनाने वाले कई मुसलमान परिवार हैं, जो अपने पुश्तैनी काम को आगे बढ़ा रहे हैं.
योगी सरकार ने 2018 में वन डिस्ट्रि्क्ट वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत यहां के बांसुरी उद्योग को शामिल किया.
21 फुट 6 इंच की बनाई बांसुरी हाल में यहां की हिना परवीन ने राम मंदिर के लिए 21 फुट 6 इंच की बांसुरी बनाई है. दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी बांसुरी है.
इससे पहले भी विश्व कि सबसे बड़ी बांसुरी का खिताब पीलीभीत के ही कारीगरों के नाम है.
पीलीभीत महोत्सव के दौरान 16.5 फिट की बजाने वाली बांसुरी को प्रदर्शित करके विश्व रिकार्ड कायम किया गया था.