चैत्र पूर्णिमा के आसान उपाय

Padma Shree Shubham
Apr 19, 2024

सफेद मिठाई भोग

चैत्र पूर्णिमा पर रात में माता लक्ष्मी को खीर या सफेद मिठाई भोग में अर्पीत करें. माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन धान्य से आपका घर भर जाएगा.

हनुमान जयंती

चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती है ऐसे में हनुमान जी के मंत्र का जाप कर सकते हैं, इससे जीवन के संकट दूर हो सकते हैं. ओम नमो भगवते हनुमते नम: का जाप 108 बार कर सकते हैं.

कमल के फूल

माता लक्ष्मी की इस दिन पूजा कमल के फूल से कर सकते हैं. पूजा में माता को सुपारी अर्पित करें. सुपारी में कलावा बांधकर चंदन भी उस पर लगाएं.

आर्थिक स्थिति

सुपारी पर अक्षत रखें. फिर उसे उठाकर अपनी तिजोरी में रखें. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. धन की कमी भी दूर होती जाएंगी.

माता लक्ष्मी व गणेश

चैत्र पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी व गणेश जी की श्रद्धा पूर्वक पूजा करें. धन आगमन होगा. धन की स्थीरता बढ़ेगी.

चैत्र पूर्णिमा की रात में अगर चंद्र देव की पूजा की जाए तो लाभ होगा. पूजा के समय गाय के दूध में सफेद फूल डालें, शक्कर और अक्षत् भी मिलाएं इसे चंद्र देव को अर्घ्य दे दें.

मंत्र

चंद्र देव को अर्घ्य देने के दौरान मंत्र का जाप करें. मंत्र है- ओम ऐं क्लीं सोमाय नम: मंत्र का जाप करें. जीवन सुख, वैभव, धन से भर जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story