अर्जुन महाभारत के महान योद्धाओं में से एक थे. कई इतिहासकारों के बीच अर्जुन के विवाह को लेकर मतभेद है.
आज हम अर्जुन की चौथी पत्नी उलूपी के बारें में चर्चा करने जा रहे है. उलूपी एक नाग कन्या थी.
अर्जुन वनवास के दौरान उलूपी से मिले थे, उलूपी अर्जुन को देखते ही उन पर मोहित हो गई थी.
उलूपी अर्जुन को अपने साथ अपने नागलोक ले गई. उलूपी ने अर्जुन से विवाह करने के लिए अनुरोध किया
नागलोक में ही उलूपी और अर्जुन का विवाह संपन्न कराया गया. विवाह के बाद दोनों पूरे एक वर्ष तक साथ रहे थे.
एक साल बाद अर्जुन को छोड़ने के लिए उलूपी हरिद्वार तक आई थी. यहां पर उलूपी ने अर्जुन को एक वरदान भी दिया था
उलूपी ने अर्जुन को वरदान दिया था कि आप जल में सर्वत्र अजेय होंगे और सभी जलचर आपके वश में रहेंगे.
अर्जुन और नागकन्या उलूपी के मिलन से अर्जुन को एक वीर पुत्र मिला जिसका नाम इरावान रखा गया.
इरावान सदा मातृकुल में रहा, उसे नागलोक में ही माता उलूपी द्वारा पाल-पोसकर बड़ा किया गया.
इरावान भी अपने पिता अर्जुन की भांति रूपवान, बलवान, गुणवान और सत्य पराक्रमी था