भारत में नदियां हिंदू धर्म की आस्था का बड़ा केंद्र है, और हर नदी के यहां पर अपना अलग महत्व है.
भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी है. इसकी लंबाई लगभग 2525 किलोमीटर है. पर क्या आप जानते है की गंगा नदी की बहन के किस नदी को कहा जाता है
पौराणिक मान्याताओं के मुताबिक देविका नदी गंगा नदी की बहन माना जाता है. देविका नदी को गुप्त गंगा के नाम से भी जाना जाता है.
इस नदी के उद्गम की बात करें तो यह नदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की पहाड़ी सुध महादेव मंदिर से निकलती है
इसके बाद यह नदी पाकिस्तान में जाकर रावी नदी में मिल जाती है. इस तरह देविका नदी रावी की सहायक नदी बन जाती है.
देविका नदी को गुप्त गंगा इसलिए भी कहा जाता है क्योकि अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद यह कई जगह लुप्त और कई जगह दुबारा प्रकट होती है.
मान्यता है कि देविका नदी के तट पर जिसका किसी का भी अंतिम संस्कार होता है. उसकी अस्थियां गंगा जी में विसर्जित नहीं की जाती.