इस नदी को कहते है गंगा की छोटी बहन, पाकिस्तान से है गहरा नाता

Sumit Tiwari
Apr 19, 2024

नदियां

भारत में नदियां हिंदू धर्म की आस्था का बड़ा केंद्र है, और हर नदी के यहां पर अपना अलग महत्व है.

सबसे लंबी नदी

भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी है. इसकी लंबाई लगभग 2525 किलोमीटर है. पर क्या आप जानते है की गंगा नदी की बहन के किस नदी को कहा जाता है

मान्याताओं के मुताबिक

पौराणिक मान्याताओं के मुताबिक देविका नदी गंगा नदी की बहन माना जाता है. देविका नदी को गुप्त गंगा के नाम से भी जाना जाता है.

महादेव मंदिर

इस नदी के उद्गम की बात करें तो यह नदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की पहाड़ी सुध महादेव मंदिर से निकलती है

पाकिस्तान

इसके बाद यह नदी पाकिस्तान में जाकर रावी नदी में मिल जाती है. इस तरह देविका नदी रावी की सहायक नदी बन जाती है.

देविका नदी

देविका नदी को गुप्त गंगा इसलिए भी कहा जाता है क्योकि अपने उद्गम स्थल से निकलने के बाद यह कई जगह लुप्त और कई जगह दुबारा प्रकट होती है.

अंतिम संस्कार

मान्यता है कि देविका नदी के तट पर जिसका किसी का भी अंतिम संस्कार होता है. उसकी अस्थियां गंगा जी में विसर्जित नहीं की जाती.

VIEW ALL

Read Next Story