उत्‍तराखंड में 55 प्रत्‍याशी आजमा रहे किस्‍मत, उर्वशी रौतेली, सीएम धामी पहुंचे वोट डालने

Amitesh Pandey
Apr 19, 2024

Uttrakhand Lok Sabha Voting 2024

उत्‍तराखंड में पहले चरण में पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पांच लोकसभा सीटों पर कुल 55 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो शाम पांच तक चली.

इन सीटों पर वोटिंग

उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं.

दोपहर तक का रुझान

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर में सुबह 11 बजे तक 26.46 फीसदी मतदान हुआ. हरिद्वार में 26.47 फीसदी, अल्मोड़ा में 22.22 फीसदी, गढ़वाल में 24.43 फीसदी और टिहरी में 23.23 फीसदी मतदान हुआ.

नवविवाहित जोड़े ने की वोटिंग

टिहरी गढ़वाल में एक नवविवाहित जोड़े ने पीडब्लूडी बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नई नवेली दुल्‍हन ने सभी से वोट करने की अपील की

हरिद्वार सीट

हरिद्वार में दोपहर एक बजे तक 39.41 प्रतिशत मतदान हुआ. हरिद्वार ग्रामीण में सबसे ज्यादा 48.55 प्रतिशत व ऋषिकेश विधानसभा में सबसे कम 32.80 मतदान हुआ है.

अभद्रता का आरोप

रुड़की में राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान के लिए आई एक महिला ने चुनाव अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया. इससे मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया.

आधार कार्ड न होने पर हंगामा

महिला मतदान केंद्र पर पर्ची लेकर आईं थी. इस दौरान वह अपना आधार कार्ड लाना भूल गई. महिला ने चुनाव अधिकारी को मोबाइल में पड़ा अपना आधार कार्ड दिखाया. इस पर चुनाव अधिकारी भड़क गए.

लाइन में लगे सीएम

इससे पहले सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी माता बिशना देवी व पत्नी गीता धामी के साथ नगला तराई स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. मतदान के लिए वह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.

सेल्‍फी की होड़

कई मतदान केंद्रों पर वोट देने के बाद लोग सेल्‍फी लेते दिखे. मतदान स्‍थल के बाहर सेल्‍फी प्‍वाइंट बनाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story