आचार्य चाणक्य एक महान राजनीतिज्ञ-कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे. उन्होंने नीतिशास्त्र नाम की पुस्तक लिखी है. जिसमें कई महत्वपूर्ण बातों को बताया गया है.
उनकी नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं. उनके सिद्धांतों को जीवन में भी लागू किया जा सकता है. नीति शास्त्र का पालन करने से लोगों को कम समय में ही सफलता की सीढ़ी चढ़ने में कामयाबी मिल सकती है.
आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में बताया है कि किन लोगों पर इंसान को भूलकर भी भरोसा नहीं करना चाहिए
आचार्य चाणक्य ने दोस्त को सोच समझकर चुनने की सलाह दी है. उनके मुताबिक झूठ बोलने वाले और मुसीबत में साथ न देने वाला व्यक्ति से दोस्ती नहीं करनी चाहिए. इनसे हमेशा धोखा मिलता है.
चाणक्य ने नौकर को लेकर भी लोगों को चेताया है. उन्होंने बताया कि बदमाश नौकर कभी भी अपने मालिक का भला नहीं चाहता है.
ये विश्वासघाती होता है. अगर नौकर टाल-मटोल या झूठ बोलने और बहानेबाजी करने वाला है तो सचेत रहें. इन पर भरोसा करना ठीक नहीं है.
पत्नी को सुख-दुख की साथी कहा जाता है. व्यक्ति को अगर सही पत्नी मिल जाए तो इसे चाणक्य ने स्वर्ग समान बताया है.
वहीं अगर पत्नी चरित्रहीन होती है तो व्यक्ति का जीवन नरक के जैसा हो जाता है. इसलिए दुष्ट पत्नी पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.