आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र के जरिए कई ऐसी बातें बताई हैं जो जीवन में बेहद काम की साबित हो सकती हैं.
इन्हीं में से एक है कि जीवन में बुरा वक्त आने से पहले घर में क्या संकेत नजर आते हैं.
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास महत्व है. मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन अगर ये देखरेख के बाद भी सूख जाए तो आर्थिक संकट का भी संकेत हो सकता है.
घर में छोटी-छोटी बातों पर विवाद की स्थिति बन रही है तो यह आर्थिक संकट की का भी संकेत हो सकता है.
शीशे का टूटना शुभ नहीं माना जाता है. अगर बार-बार ऐसा हो रहा है तो यह आर्थिक हानि का इशारा हो सकता है. इसलिए इसका ध्यान रखें.
घर में पूजा-पाठ न होने से घर में सुख-समृद्धि की कमी आती है. यह आर्थिक संकट को दर्शाता है.
जो लोग अपने बड़े-बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते हैं, उनको जीवन में सफलता नहीं मिलती है. साथ ही आर्थिक किल्लत से भी सामना करना पड़ सकता है.