शादी हो या कोई अन्य कार्यक्रम इन खास मौकों पर शगुन देने की परंपरा है.

Jun 09, 2023

इस दौरान आपने भी देखा होगा कि शगुन के लिफाफे में एक रुपये का सिक्का जरूर होता है.

लेकिन ज्यादातर इसके पीछे की वजह नहीं जानते हैं, अगर आपको भी इसके बारे में नहीं मालूम तो चलिए जानते हैं.

नए रिश्तों के लिए यह संख्या शुभ मानी जाती है, इसलिए एक रुपये का सिक्का शगुन में देते हैं.

नए जोड़े को शगुन के तौर पर एक रुपये का सिक्का इसलिए भी दिया जाता है कि उसका समय शुभ हो और आर्थिक समृद्धि आए.

शगुन में 1 रुपये जोड़ने से यह संख्या अविभाजित हो जाती है, रिश्तों के लिए ऐसी संख्याओं को शुभ बताया जाता है.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार धातु में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है, इसलिए नोट के साथ सिक्का देना शुभ माना जाता है.

कहा जाता है कि शून्य से बेहतर एक होता है, इसलिए इसे शगुन के लिफाफे में लगाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story