यूपी का वो अनोखा गांव, जहां घर से निकलते ही दूसरे जिले में पहुंच जाते हैं लोग

Shailjakant Mishra
Aug 06, 2024

अनोखा गांव

यूपी में एक ऐसा अनोखा गांव है, जिसके कई घर दो जिलों की सीमाओं में बंटे हुए हैं.

दूसरे जिले में प्रवेश

जहां लोग घरों से निकलते ही दूसरे जिले की सीमाओं में प्रवेश कर जाते हैं.

कहां है

अजीबोगरीब भौगोलिक स्थिति वाला ये गांव यूपी के फतेहपुर जिले जिले में स्थित है.

भैदपुर गांव

ये है धाता ब्लॉक का भैदपुर गांव. जिसके कई घरों की भौगोलिक स्थिति बेहद अजब-गजब है.

दो जिलों में बंटे घर

इस गांव के कई घर आपस में जुड़े हुए जरूर हैं. लेकिन ये अलग-अलग जिलों में आते हैं. ये फतेहपुर और कौशांबी जिले में बंटे हुए हैं.

नहीं लगता पता

बाहर से इसका इसका पता नहीं लगाया जा सकता है कि कौन सा मकान किस जिले में है.

दूसरे जिले की सीमा

भैदपुर गांव अब धाता नगर पंचायत का एक वार्ड है. यहां कई घर ऐसे हैं, जहां से कदम निकालते ही कौशांबी जिले की सीमा शुरू हो जाती है.

कौशांबी

इसी तरह कौशांबी के बरौला गांव के कई घर धाता नगर पंचायत के भैदपुर गांव में आते हैं.

धाता कस्बे में काम

कौशांबी और फतेहपुर के इन दोनों गांव के लोग धाता कस्बे में व्यवसाय कामकाज करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story