आपके घर पर गंदा पानी आता है या फिर आपके घर में आरओ नहीं और आपको बाजार के महंगे पानी पर निर्भर रहना पड़ता है.
मोहल्लों में आने वाले पानी के टैंकर से पानी पी लेते हैं तो आज हम आपके लिए घर में गंदे पानी को शुद्ध करने का तरीका लेकर आए हैं.
पानी को उबालकर कीटाणुरहित करने का सबसे आसान तरीका सबसे आम है.
पुराने समय में लोग पानी को उबालकर शुद्ध करते थे.
पानी को ऊबालने के लिए आप क्लोरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बाजार में क्लोरीन की गोलियां मिलती है. उन्हें पानी में डालकर साफ किया जा सकता है.
गोलियां डालने के बाद उस पानी को आधे घंटे तक यूज नही करना है.
ब्लीच से पानी को साफ किया जा सकता है. ब्लीच में सोडियम हाइपोक्लोराइड भी होना चाहिए
इस बात का ध्यान रहे इस ब्लीच में खुशबू, रंग या कोई अन्य चीज नहीं मिली हई हो.
पानी को गर्म करने के बाद इस तरीके से इस्तेमाल करें.
एक लीटर पानी में ब्लीज की दो से तीन बूंदें काफी रहती हैं.
लीजिए आपके लिए घर में आसान तरीके से शुद्ध पानी तैयार हो गया.