घर में नहीं है RO, इस तरीके से नल के गंदे पानी को बनाएं पीने लायक

Preeti Chauhan
Aug 07, 2024

घऱ पर नहीं है RO

आपके घर पर गंदा पानी आता है या फिर आपके घर में आरओ नहीं और आपको बाजार के महंगे पानी पर निर्भर रहना पड़ता है.

पानी साफ करने का तरीका

मोहल्लों में आने वाले पानी के टैंकर से पानी पी लेते हैं तो आज हम आपके लिए घर में गंदे पानी को शुद्ध करने का तरीका लेकर आए हैं.

ये तरीका है आम

पानी को उबालकर कीटाणुरहित करने का सबसे आसान तरीका सबसे आम है.

पानी को उबालकर

पुराने समय में लोग पानी को उबालकर शुद्ध करते थे.

क्लोरीन

पानी को ऊबालने के लिए आप क्लोरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्लोरीन की गोलियां

बाजार में क्लोरीन की गोलियां मिलती है. उन्हें पानी में डालकर साफ किया जा सकता है.

आधे घंटे तक यूज नहीं करें

गोलियां डालने के बाद उस पानी को आधे घंटे तक यूज नही करना है.

ब्लीच

ब्लीच से पानी को साफ किया जा सकता है. ब्लीच में सोडियम हाइपोक्लोराइड भी होना चाहिए

इस बात का रखें ध्यान

इस बात का ध्यान रहे इस ब्लीच में खुशबू, रंग या कोई अन्य चीज नहीं मिली हई हो.

ऐसे करें इस्तेमाल

पानी को गर्म करने के बाद इस तरीके से इस्तेमाल करें.

2 से 3 बूंद काफी

एक लीटर पानी में ब्लीज की दो से तीन बूंदें काफी रहती हैं.

तैयार साफ पानी

लीजिए आपके लिए घर में आसान तरीके से शुद्ध पानी तैयार हो गया.

डिस्क्लेमर

VIEW ALL

Read Next Story