आचार्य चाणक्य ने पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर चर्चा की है.
जानिए वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.
संकट की घड़ी में जो पति-पत्नी धैर्य का परिचय देते हुए आगे बढ़ते हैं उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता.
पति-पत्नी के बीच का रिश्ता झूठ पर नहीं टिका होना चाहिए. यह रिश्ते को बर्बाद कर देता है. झूठ का सहारा लेता है तो रिश्ते में कड़वाहट शुरू हो जाती है.
पत्नी और पति को गुस्से पर काबू रखना चाहिए. यह स्वभाव कलह की वजह बनता है और परिवार की सुख-शांति छिन जाती है.
वैवाहिक जीवन सुखी बनाने के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी के बीच की बातें कोई तीसरे व्यक्ति तक न पहुंचे. ये बातें जितनी गुप्त रहती हैं रिश्ता उतना बेहतर होता है.
पैसे के खर्च की जानकारी पति-पत्नी दोनों को होनी चाहिए.
पति-पत्नी दोनों को अपनी मर्यादा का विशेष ध्यान रखना चाहिए.ऐसा नहीं करने वाले पति-पत्नी के बीच कलह उत्पन्न हो जाती है.