एस सोमनाथ का जन्म जुलाई 1963 में केरल के अलापुझा जिले में हुआ था. सोमनाथ का पूरा नाम श्रीधर परिकर सोमनाथ है.
एस सोमनाथ की शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्कूलों में हुई. इसके बाद सोमनाथ केरल के कोल्लम स्थित TKM कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया.
सोमनाथ ने यहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) से पीजी भी किया. वह यहां गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं.
सोमनाथ ने करियर की शुरुआत PSLV से की थी. उनके शब्दों में PSLV प्रोग्राम भारत के स्पेस प्रोग्राम में गेम चेंजर साबित हुआ.
इसके बाद 57 साल की उम्र में जनवरी 2022 में उन्हें ISRO का अध्यक्ष बनाया गया.
सोमनाथ एक विषय के विशेषज्ञ नहीं बल्कि कई विषयों के एक्सपर्ट हैं.
सोमनाथ साल 2010 से 2014 तक GSLV Mk-III परियोजना के निदेशक थे. इस स्पेस क्राफ्ट से सैटलाइट लॉन्च की जाती हैं.
एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने इसरो चीफ एस सोमनाथ की उपलब्धियों के लिए गोल्ड मेडल भी दिया है.