कहां जन्‍म हुआ

एस सोमनाथ का जन्‍म जुलाई 1963 में केरल के अलापुझा जिले में हुआ था. सोमनाथ का पूरा नाम श्रीधर परिकर सोमनाथ है.

Zee News Desk
Aug 30, 2023

केरल में पढ़ाई

एस सोमनाथ की शुरुआती पढ़ाई स्‍थानीय स्‍कूलों में हुई. इसके बाद सोमनाथ केरल के कोल्लम स्थित TKM कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया.

इंजीनियरिंग की

सोमनाथ ने यहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) से पीजी भी किया. वह यहां गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं.

गेम चेंजर

सोमनाथ ने करियर की शुरुआत PSLV से की थी. उनके शब्दों में PSLV प्रोग्राम भारत के स्पेस प्रोग्राम में गेम चेंजर साबित हुआ.

कब इसरो अध्‍यक्ष बने

इसके बाद 57 साल की उम्र में जनवरी 2022 में उन्‍हें ISRO का अध्‍यक्ष बनाया गया.

कई विषयों के एक्‍सपर्ट

सोमनाथ एक विषय के विशेषज्ञ नहीं बल्कि कई विषयों के एक्सपर्ट हैं.

यहां भी निदेशक रहे

सोमनाथ साल 2010 से 2014 तक GSLV Mk-III परियोजना के निदेशक थे. इस स्पेस क्राफ्ट से सैटलाइट लॉन्च की जाती हैं.

गोल्‍ड मेडल

एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने इसरो चीफ एस सोमनाथ की उपलब्धियों के लिए गोल्ड मेडल भी दिया है.

VIEW ALL

Read Next Story